सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
इस बार आतंकी हमले के कोई गंभीर इनपुट तो नहीं हैं। इसके बावजूद दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। वीआईपी रूट पर जितनी भी इमारतें हैं, उनकी खिड़कियों व दरवाजों को वेल्डिंग कर सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस इन इमारतों को कल रात 12 बजे से अपने कब्जे में ले चुकी है। इसके अलावा सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान या उससे पहले देश की छवि खराब कर सकता है। देश के खुफिया विभाग को फिर गंभीर इनपुट मिले हैं। इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन, मेट्रो, ऐतिहासिक इमारतों व महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली की सीमाएं बुधवार आधी रात से सील कर दी जाएंगी।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इस बार दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर एक कदम और उठाया है। वीआईपी रूट यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जितने भी वीआईपी लाल किले जाएंगे व वापस आएंगे, उन रूट पर पड़ने वाली ऊंची इमारतों की खिड़कियों को वेल्डिंग कर सील किया गया है। समारोह खत्म होने के बाद वीआईपी के उनके आवास तक पहुंचने तक ये खिड़कियां व इमारतें सील रहेंगी। संबंधित थानाध्यक्षों व एसीपी ने इमारतों के मालिकों को खिड़कियों को सील करने का नोटिस दिया था। माना जा रहा है कि पुलिस ने 150 से ज्यादा इमारतों की खिड़कियां सील की हैं।
पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने मंगलवार को एसीपी व उनसे सीनियर पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई थी उसमें एक विशेष पुलिस आयुक्त के बताया था कि एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत पन्नू स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले या समारोह के दौरान कोई बड़ी शरारत कर सकता है। वह एसएफजे नेताओं से दिल्ली में मेट्रो, रेलवे व ऐतिहासिक इमारतों आदि पर बड़े पैमाने पर देश विरोधी नारे लिखवा सकता है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पन्नू को लेकर बुधवार को फिर गंभीर इनपुट मिले हैं। इसे देखते हुए दिल्ली में मेट्रो, रेलवे स्टेशन, इमारतों और फ्लाईओवर आदि जगहों पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
यमुना खादर इलाके में भी रखी जा रही है नजर-
यमुना खादर इलाके में भी खास तौर से पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है। यमुना नदी के अंदर भी पुलिस कर्मी मोटर बोट लेकर गश्त कर रहे हैं। शांति वन में स्थित झील की भी मेटल डिटेक्टर से सघन जांच की गई है। लाल किला पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान मैदान में काइट कैचर भी तैनात रहेंगे। पुलिस सूत्रों की मानें तो लाल किला के सामने पतंगबाजी करने पर मनाही है। अगर फिर भी कोई पतंग कटकर लाल किला की ओर आती है तो काइट कैचर्स उसे पकड़ लेंगे।
सुरक्षा एनएसजी के हाथों में रहेगी-
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लाल किला पर सुरक्षा की कमान दिल्ली पुलिस, एनएसजी समेत कई सुरक्षा एजेंसियों के हाथो में रहेगी। सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां लाल किला पर संयुक्त अभ्यास कर रही हैं। डीसीपी नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट मनोज कुमार मीना ने लाल किला चौकी में ही अपना अस्थाई ऑफिस बनाया हुआ है। वह लाल किला पर सुरक्षा बंदोबस्त की पूरी कमान संभाले हुए हैं।
4 किमी तक ड्रोन को गिरा सकता है-
लाल किला के पास सुरक्षा एजेंसियों ने एंट्री ड्रोन सिस्टम भी लगा दिया है। अत्याधुनिक एंटी ड्रोन सिस्टम लाल किला के चार किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह के ड्रोन को हवा में ही चौक कर उसे मार गिराने में सक्षम है। लाल किला के सामने वाले क्षेत्र में शूटर व पुलिसकर्मी छतों पर तैनात रहकर चौकसी करेंगे।
सीमाएं सील
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की पड़ोसी राज्यों से जुड़ी सीमाएं आधी रात से सील हो जाएंगी। दिल्ली पुलिस की पड़ोसी राज्यों की पुलिस से कई दौर की बात हो चुकी है। वाहनों की सघन तलाशी के बाद ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया जाएगा। भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली पुलिस की पड़ोसी राज्यों की पुलिस से आतंकी व बदमाशों से जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान पर ही सहमति बनी है।