Delhi Doctors Strike: दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। आज लेडी हार्डिंग से जंतर-मंतर तक रैली निकाली जाएगी। इसमें नर्सिंग स्टाफ भी शामिल होगा।
दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हुई डॉक्टर की हत्या के विरोध में दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। एम्स ने मरीजों की सुविधा के लिए इमरजेंसी को बाधित न करने का फैसला लिया है। एम्स की इमरजेंसी में रोज 800 से ज्यादा मरीज आते हैं। इसमें ज्यादातर काफी गंभीर होते हैं। आज सुबह 6 बजे से 24 घंटे की हड़ताल शुरू हो गई है। निजी अस्पताल के आपातकालीन में सुविधा मिल रही है। वार्ड में भी सुविधा मिल रही है लेकिन डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध रखी है।
Delhi | RG Kar Medical College rape-murder case | Resident Doctors’ Association UCMS (University College of Medical Sciences) and GTBH (Guru Teg Bahadur Hospital) will continue their strike today. They will have a General body meeting at 9.30 am.
As part of the strike, OPD… pic.twitter.com/IdzxgDKj79
— ANI (@ANI) August 17, 2024