बरेली में एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष अन्ने सकलैनी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी, जिससे एक समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष अन्ने सकलैनी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के महानगर अध्यक्ष अन्ने सकलैनी को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना भारी पड़ गया। पुलिस ने अन्ने सकलैनी के खिलाफ सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अन्ने की तलाश कर रही है।
अन्ने सकलैनी ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट कर दी, जिससे एक समुदाय की भावनाएं आहत हो गईं। कुछ लोगों ने एक्स के जरिए बरेली पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। सीबीगंज थाने में दरोगा अतर सिंह की ओर से अन्ने सकलैनी के खिलाफ आईटी एक्ट और संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।