नई दिल्ली: मोहनलाल के फैंस अपने चहेते सुपरस्टार को लेकर चिंतित हैं, जिन्हें खराब सेहत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरों की मानें, तो उन्होंने तेज बुखार के साथ-साथ सांस लेने में समस्या और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत की थी. सुपरस्टार की खराब सेहत ने फैंस ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्तों को भी चिंतित कर दिया है. डॉक्टरों को संदेह है कि वे सांस से संबंधित वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के अधिकारियों ने एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया है कि 64 साल के मोहनलाल तेज बुखार, सांस लेने में कठिनाई और मायलगिया से पीड़ित हैं. उन्हें वायरल रिस्प्रेटरी इनफेक्शन होने का संदेह है. उन्हें 5 दिनों के आराम के साथ दवाएं लेने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी गई है.
(फोटो साभार: Platform X)
मोहनलाल गुजरात में ‘एल 2: एमपुरान’ की शूटिंग पूरी करके केरल के कोच्चि लौटे थे, जिसके बाद उन्हें अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया. सुपरस्टार की जैसे ही अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई, तो फैंस ने एक्स पर आकर अपनी चिंता जताई और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की.
फैंस सुपरस्टार की सेहत को लेकर हुए चिंतित
एक फैन ने कमेंट किया, ‘मुझे लगता है कि मोहनलाल भारत के उन गिने-चुने एक्टर्स में से एक होंगे जो लगभग पूरे दिन बिना आराम किए किसी-न-किसी काम में लगे रहते हैं. उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे. काम की बात करें, तो मोहनलाल और फिल्म निर्माता सत्यन अथिकाड एक फिल्म के लिए साथ आए हैं. खबर है कि फिल्म पर जल्द ही काम शुरू होगा. फिल्म में मोहनलाल आम आदमी का वैसा ही रोल निभाते नजर आ सकते हैं, जो उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘नेरू’ में निभाया था.
Tags: Entertainment news., South cinema
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 18:13 IST