दक्षिण चीन सागर (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI
विस्तार
दक्षिण चीन सागर के सबीना शोल में सोमवार तड़के चीन और फिलीपीन के तट रक्षक जहाज टकरा गए। इससे कम से कम दो नावों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अब दोनों देश सबीना शोल के पास हुई भिड़त के लिए एक- दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आपको बता दें कि सबीना शोल को लेकर दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में आने वाले देशों के बीच क्षेत्रीय विवाद बढ़ रहा है।
वियतनाम के शीर्ष नेता से जिनपिंग की मुलाकात
उधर, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को वियतनाम के शीर्ष नेता तो लाम से मुलाकात की। जिनपिंग ने चीन और वियतनाम के समुद्री विवादों के बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया। जिनपिंग ने मुलाकात के दौरान खास तौर पर विवादित दक्षिण चीन सागर में बढ़ते तनाव का जिक्र किया। आपको बता दें कि दो सप्ताह पहले, तो लाम ने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के रूप में पदभार संभाला था। लाम ने गुयेन फू त्रोंग की जगह ली थी, जिनका पिछले महीने निधन हुआ था। गुयेन फू त्रोंग ने 13 वर्षों तक वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व किया था। वियतनाम के शीर्ष नेता तो लाम, 18 अगस्त को चीन पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की पुरानी पीढ़ियों के नेताओं ने आपस में गहरी दोस्ती की नींव रखी है। तो लाम ने आगे कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा चीन के साथ मजबूत रिश्तों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
सबीना शोल द्वीप क्या है?
दरअसल, सबीना शोल मूंगे से तैयार हुआ द्वीप (प्रवाल द्वीप) है। इस द्वीप पर वियतनाम और ताइवान भी अपना दावा ठोकते हैं। फिलीपीन का आरोप है कि चीन यहां कृत्रिम द्वीप तैयार कर रहा है। उधर, चीन के तट रक्षक बल का कहना है कि फिलीपीन ने जानबूझकर अपने एक जहाज से चीनी जहाज को टक्कर मारी। चीन के तट रक्षक बल के प्रवक्ता गान यू का दावा है कि चीनी तट रक्षक बल की चेतावनी को अनदेखा किया गया। इसके बाद फिलीपीन के तट रक्षक बल के दो जहाज सबीना शोल के जल क्षेत्र में दाखिल हुए। आरोप है कि इन जहाजों ने जबरन चीनी पोत को टक्कर मारी। चीन के तट रक्षक बल के प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘हम फिलीपीन को चेतावनी देते हैं कि तुरंत इस उल्लंघन पर रोक लगाएं। वरना फिलीपीन को इसके परिणाम भुगतने होंगे।’
चीन ने किया हमला- फिलीपीन का दावा
उधर, फिलीपीन की नेशनल टास्क फोर्स का कहना है कि उनके (फिलीपीन के) तट रक्षक बल के दो जहाजों पर चीन के तट रक्षक जहाजों ने हमला किया। इस वजह से फिलीपीन के दोनों जहाजों को नुकसान पहुंचा है। फिलीपीन द्वारा अपने दोनों जहाजों का नाम बीआरपी बागाके और बीआरपी केप एंगानो बताया गया है। फिलीपीन की नेशनल टास्क फोर्स ने आगे कहा, चीन के एक जहाज ने फिलीपीनी जहाज के डेक पर करीब पांच इंच व्यास का एक छेद कर दिया। टास्क फोर्स के मुताबिक, इसके 16 मिनट बाद चीन के जहाज ने फिलीपीन के एक और जहाज को टक्कर मारी। इस वजह से जहाज को मामूली नुकसान पहुंचा है। फिलीपीन का कहना है कि वह किसी भी खतरे से निपटने और समुद्री सुरक्षा मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
क्या सबीना शोल में कृत्रिम द्वीप बना रहा है चीन?
सबीना शोल, फिलीपीन के पश्चिमी द्वीप प्रांत पलावन से लगभग 140 किलोमीटर दूर पश्चिम में हैं। फिलीपीन को शक है कि चीन के इस क्षेत्र में कृत्रिम द्वीप बनाने की तैयारियां कर रहा है। इसी को देखते हुए चीन ने अप्रैल महीने में इस क्षेत्र में अपने एक जहाज को तैनात किया था।