दिल्ली में बेसमेंट में कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हुए हादसे के बाद यहां भी प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए भवन और बेसमेंट का निर्माण कराने वालों को नोटिस जारी किए थे।
बेसमेंट में निर्माणाधीन भवन में भरा बारिश का पानी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस शहर के खातीखाना में नक्शे के विपरीत बन रहे भवन और बेसमेंट के निर्माण को 20 अगस्त को एसडीएम के निर्देश पर विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता ने रुकवा दिया। मौके पर निर्माण को सीज करा दिया गया। जेई को मौके पर बेसमेंट में पानी भी भरा मिला।
गौरतलब है कि दिल्ली में बेसमेंट में कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हुए हादसे के बाद यहां भी प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए भवन और बेसमेंट का निर्माण कराने वालों को नोटिस जारी किए थे। इसके बावजूद शहर में नियमों के विपरीत बेसमेंट के निर्माण पर रोक नहीं लगी है। 20 अगस्त की शाम को हुई बारिश के बाद प्रशासन को जानकारी मिली कि खाताखाना में निर्माणाधीन एक भवन के बेसमेंट में पानी भर गया है।
निर्माणाधीन भवन स्वामी नरेंद्र कुमार वार्ष्णेय और देवेंद्र वार्ष्णेय को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद निर्माण कार्य को नहीं रोका गया। प्रशासन की ओर से निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया था। 20 अगस्त को बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भरा मिलने व स्वीकृत नक्शे के विपरीत भवन निर्माण करने पर विनियमित क्षेत्र के जेई अतुल शर्मा ने निर्माणाधीन भवन पर कार्य का रुकवाते हुए इसे सीज करा दिया।