Heramba Sankashti Chaturthi 2024: भाद्रपद माह (Bhadrapad chaturthi) की संकष्टी चतुर्थी 22 अगस्त 2024 को है. इसी दिन कजरी तीज और बहुला चौथ का त्योहार भी मनाया जाएगा. भादो में आने वाली चतुर्थी को हेरंब संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस दिन बप्पा की पूजा करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं.
इस दिन महिलाएं अपनी संतान के उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत भी करती हैं. इस बार भाद्रपद माह की हेरंब संकष्टी चतुर्थी बेहद महत्वपूर्ण है, इस दिन व्रत और बप्पा की पूजा करने वालों को विशेष फल की प्राप्ति होगी.
हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर शुभ संयोग (Heramba Sankashti Chaturthi 2024 Shubh yoga)
22 अगस्त 2024 को हेरंब संकष्टी चतुर्थी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और धृति योग का संयोग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग अपने नाम स्वरूप समस्त कार्यों को सिद्ध करने वाला माना गया है. इससे सफलता मिलती है. ऐसे में इस दिन आप बप्पा की पूजा के अलावा कोई शुभ काम इस योग में कर सकते हैं.
- सर्वार्थ सिद्धि योग – 22 अगस्त 2024, रात 10:05 – 23 अगस्त 2024, सुबह 06:06
- धृति योग – सुबह से दोपहर 01:11बजे तक है.
हेरंब संकष्टी चतुर्थी मुहूर्त (Puja Muhurat)
- सुबह पूजा का समय – सुबह 06.06 – सुबह 07.42
- पूजा मुहूर्त – शाम 05.17 – रात 09.41
- चंद्रोदय समय – रात 08.51
हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर क्या करें (Heramba Sankashti Chaturthi Upay)
- इस दिन गणेश भगवान को गुड़ के लड्डू जरूर चढ़ाएं.
- गणेश जी को विघ्न हरने वाले और कार्य सिद्ध करने वाले देवता की उपाधि दी गई है. संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपति जी के 12 नाम या 21 नाम या 101 नाम का ध्यान करना चाहिए.
- लंबे समय से आपका कोई काम अटका हुआ है तो किसी भी समस्या के समाधान के लिए इस दिन संकटनाशन गणेश स्तोत्र के 11 पाठ करें.
Kajari Teej 2024: कजरी तीज के दिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, परिवार पर लगता है दोष
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.