09:52 AM, 24-Aug-2024
बहराइच: सभी केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते अभ्यर्थी।
– फोटो : amar ujala
दूसरे दिन भी कुल 11 केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे। पहली पाली की सुबह 10 बजे से होने वाली परीक्षा में कुल 4600 अभ्यर्थी भाग लेंगे। सभी केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं।
09:15 AM, 24-Aug-2024
लखनऊ: शहर में बनाए गए 81 केंद्र, 1871 सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी
– फोटो : amar ujala
राजधानी लखनऊ में परीक्षा के लिए 81 केंद्र बनाए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। 1871 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। निगरानी के लिए 173 लोगों की टीम तैनात की गई है।
पहले दिन 21470 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों के लिए कुल 78,144 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
09:08 AM, 24-Aug-2024
गोंडा: दूसरे दिन केंद्रों पर चेकिंग जारी
परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद छात्राएं।
– फोटो : amar ujala
गोंडा जिले में शहर के 13 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतजामात के बीच सुबह 10 बजे पहली पाली की परीक्षा प्रारंभ होगी जिसमें 10464 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
09:05 AM, 24-Aug-2024
सुल्तानपुर: बारिश के कारण परेशान हुए अभ्यर्थी
सुल्तानपुर में केंद्र के बाहर लगी लाइन।
– फोटो : amar ujala
परीक्षा के लिए शनिवार सुबह शहर के गणपत सहाय महाविद्यालय में अभ्यर्थियों की कतार लगी है। केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली। शुक्रवार रात तेज बारिश के कारण अभ्यर्थियों को मुसीबत झेलनी पड़ी।
08:59 AM, 24-Aug-2024
32 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी
सुरक्षा के कड़े इंतजामों की वजह से उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि पहले दिन परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। शुक्रवार को दो पालियों में करीब 9.60 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था। केवल 6,48,435 अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचे।
08:48 AM, 24-Aug-2024
सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन: परीक्षा केंद्रों के बाहर लगी कतार, अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू, सीसीटीवी से हो रही निगरानी
Sipahi Bharti Exam 2024: परीक्षा केंद्रों के बाहर शुरुआती जांच के बाद अभ्यर्थियों को अंदर भेजा जा रहा है। परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी आवेदन किया है।