‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
आईसी 814 द कंधार हाईजैक (वेब सीरीज)
कलाकार
विजय वर्मा
,
नसीरुद्दीन शाह
,
पंकज कपूर
,
अरविंद स्वामी
,
कंवलजीत सिंह
,
मनोज पाहवा
,
कुमुद मिश्रा
,
आदित्य श्रीवास्तव
,
दिब्येंदु भट्टाचार्य
,
यशपाल शर्मा
,
सुशांत सिंह
,
अनुपम त्रिपाठी
,
राजीव ठाकुर
,
अमृता पुरी
और
पत्रलेखा पॉल और दीया मिर्जा
लेखक
अनुभव सिन्हा
,
त्रिशांत श्रीवास्तव
,
निखिल रवि शंकर
,
बिकास मिश्रा
,
रूपल केवल्य
,
सौम्या तिवारी
और
सोनाली जैन और नबीला रिजवी
निर्देशक
अनुभव सिन्हा
निर्माता
संजय राउतरे
,
सरिता पाटिल
और
अनुभव सिन्हा
ओटीटी:
नेटफ्लिक्स
‘इंदु सरकार’ से लेकर ‘इमरजेंसी’ तक आते-आते हिंदी सिनेमा ने राजनीतिक अंतर्धारा वाले एक अलहदा किस्म के सिनेमा का चक्र पूरा किया है। ये सिनेमा एक खास मकसद से बन रहा है। देश की सियासी अंतर्धारा में वैचारिक मंथन के नए आयामों से बन रहा है। ये बन इसलिए रहा है कि एक बड़े तबके को लगता रहा है कि सिनेमा के सामाजिक तराजू में एक पसंघा उन फिल्मकारों का शुरू से लगा रहा है जो वामपंथी या कहें कि प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन जैसे बरगदों से निकलकर आए। लेखक स्वभाव से सत्ता विरोध में खड़ा दिखता है, सिनेमा भी कला है और उसे भी शांत को उद्वेलित व उद्वेलित को शांत करने का वरदान कहें या अभिशाप अपने जन्म से ही मिला है। वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ देखते समय तन को सजग और मन को चैतन्य रखने की इसीलिए जरूरत है।