भारी बारिश के बाद गुजरात के कुछ इलाकों में जलभराव।
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
दोपहर में गुजरात के कच्छ तट पर बना चक्रवात ‘असना’ अब अरब सागर की ओर बढ़ चुका है और ओमान की ओर बढ़ रहा है। इसका क्षेत्र पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कच्छ जिला कलेक्टर अमित अरोड़ा के मुताबिक, “सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन ने करीब 3,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया था और झुग्गी-झोपड़ियों और कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को अन्य भवनों में शरण लेने के लिए कहा गया था।” अरोड़ा ने बताया कि चक्रवात के समुद्र में चले जाने और ओमान की ओर बढ़ने के बाद तट पर कुछ बारिश और तेज हवा चलने के अलावा कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा। अभी तक किसी प्रकार के जन-धन के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज शाम एक बयान में कहा कि कच्छ तट और पाकिस्तान के पास बने गहरे तूफान ने चक्रवात का रूप लिया। यह चक्रवात सुबह साढ़े ग्यारह बजे भुज के उत्तर-पश्चिम में करीब 190 किलोमीटर दूर था।
आईएमडी ने पहले बताया था कि तेज तूफान शुक्रवार सुबह तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के उपाय किए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी गुरुवार रात राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पहुंचकर अरोडा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले की तैयारियों पर चर्चा की थी।