कैब के टकराने से ऑडी मालिक का फूटा गुस्सा
– फोटो : एएनआई
विस्तार
महाराष्ट्र में एक छोटी सी टक्कर पर कैब चालक के साथ बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित चालक और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घाटकोपर के एक दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
अस्पताल में चल रहा इलाज
सीसीटीवी फुटेज में ऑडी कार से उतरकर एक शख्स 24 वर्षीय ओला कैब चालक कयामुद्दीन अंसारी को उठाकर जमीन पर पटकता दिखाई दे रहा है। चालक के सिर में चोटें आई हैं। फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पत्रकार ने की मारपीट
परेशानी तब शुरू हुई जब असल्फा मेट्रो स्टेशन के पास कैब एक ऑडी कार के पीछे-पीछे चल रही थी। तभी कार के अचानक रुकने से कैब उससे टकरा जाती है। इस पर कैब चालक नुकसान देखने के लिए बाहर निकला, तो कार मालिक 35 वर्षीय ऋषभ चक्रवर्ती, जो एक पत्रकार हैं और उनकी 27 वर्षीय पत्नी अंतरा घोष गाली देना शुरू कर दिया। यहां तक कि ऋषभ ने गुस्से में अंसारी को थप्पड़ लगा दिए और उठाकर जमीन पर फेंक दिया, जिससे वह बेहोश सा हो गया और सिर में कई चोटें आईं।
Maharashtra | A case has been registered by Parksite Police against two people for assaulting a cab driver in the Ghatkopar area after their car dashed the cab. The case has been lodged based on the complaint of the victim driver Qaymuddin Mainuddin Qureshi (24) and the CCTV… pic.twitter.com/4Z4xe9fEpj
— ANI (@ANI) August 31, 2024
मुंबई पुलिस ने बताया कि गोवंडी निवासी चालक को गंभीर चोटें आईं। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे राजावाड़ी अस्पताल ले गए, लेकिन सिर पर चोट देखते हुए उसे जेजे अस्पताल भेज दिया गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
अंसारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चक्रवर्ती और घोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पार्कसाइट पुलिस ने कैब ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले कार मालिक ऋषभ चक्रवर्ती को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आगे की जांच चल रही है।