ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 9 सितंबर से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। करीब एक माह पहले से ही इसकी तैयारी चल रही है।
खराब है सुपर सोपर, कवर्स भी नहीं पर्याप्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तैयारियों से खुश नहीं हैं। बारिश का पानी भरने से टीम एक दिन अभ्यास नहीं कर सकी थी। कई मीडिया रिपोट्स में अफगानिस्तान के कप्तान के हवाले से कहा गया है कि मैदान में पानी भरा है। बारिश से बचाव के लिए पर्याप्त कवर्स नहीं है। साथ ही सुपर सोपर मशीन भी ठीक से काम नहीं कर रही है। ऐसे में अगर टेस्ट मैच के दौरान बारिश हुई तो काफी समय बर्बाद हो सकता है।