कार्रवाई के लिए दरोगा को तहरीर देते लेखपाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कन्नौज जिले के छिबरामऊ में अवैध खनन की सूचना पर राजस्व टीम के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार को करीब 25 लोगाें के सहयोग से मोबाइल छीनकर बंधक बना लिया। गाली-गलौज व मारपीट करते हुए असलहों के बल पर उनसे सरकारी अभिलेख छीनकर फाड़ दिए। क्षेत्रीय लेखपाल ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रेमपुर क्षेत्र के लेखपाल गजेंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर में कहा है कि ग्राम रनवीरपुर में अवैध खनन की सूचना मिली थी। मामले की जानकारी नायब तहसीलदार भरत मौर्य को दी गई। नायब तहसीलदार के अलावा लेखपाल गौरव भदौरिया व प्रेम सिंह भी साथ में मौके पर पहुंचे। यहां राजस्व अभिलेखों में दर्ज पशुचर की जमीन पर कुछ लोग खनन करते हुए मिले। मना करने पर इन लोगों ने राजस्व टीम के साथ अभद्रता करते हुए गांव से 25-30 लोगों को बुला लिया।
लाठी-डंडों व हथियारों से लैस ग्रामीणों ने राजस्व टीम को डालूपुर गांव में एक कमरे में बंधक बना लिया। अभिलेख फाड़ दिए और मोबाइल छीन लिए। लेखपाल गजेंद्र सिंह को जान से मारने की नियत से उस पर फायर झोंक दिया और दोबारा गांव आने पर हत्या की धमकी दी।