अमेरिकी रैपर फैटमैन स्कूप
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिकी रैपर फैटमैन स्कूप का निधन हो गया है। स्कूप के परिवार और मैनेजर ने शनिवार को यह दुखद खबर साझा की। दरअसल, 53 वर्षीय रैपर फैटमैन स्कूप शुक्रवार रात को कनेक्टिकट के हैमडेन टाउन सेंटर पार्क में एक मुफ्त कार्यक्रम कर रहे थे। स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान ही वो बेहोश होकर गिर गए उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। इस दुखद खबर से हिप-हॉप की दुनिया में मातम पसर गया है।
तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं बची जान
हिट ट्रैक ‘बी फेथफुल’ और ‘इट टेक्स स्कूप’ के लिए मशहूर रैपर फैटमैन स्कूप के निधन की खबर ने उनके प्रशंसकों और करीबियों को सकते में डाल दिया है। सेलिब्रिटी समाचार साइट टीएमजेड द्वारा प्राप्त घटना के एक वीडियो के अनुसार, जब वह मंच पर थे तब मेडिकल स्टाफ ने स्पष्ट रूप से सीपीआर देने का प्रयास किया। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी।
Stree clocks 6: राज और डीके ने मनाया ‘स्त्री’ के 6 साल पूरे होने का जश्न, साझा किए दिलचस्प किस्से
परिवार ने पोस्ट कर जाहिर किया दुख
उनके परिवार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अत्यंत दुख और बहुत भारी मन के साथ हम महान और प्रतिष्ठित फैटमैन स्कूप के निधन की खबर साझा कर रहे हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘फैटमैन स्कूप को दुनिया क्लब की आवाज के रूप में जानती थी। उनके संगीत ने हमें डांस करने और जीवन को सकारात्मकता के साथ अपनाने पर मजबूर किया।’ स्कूप के मैनेजर बिर्च माइकल ने फेसबुक पर उनकी मौत की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘मैं आपसे प्यार करता हूं स्कूप। आपने मुझे जो कुछ भी दिया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’