Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देजर रविवार (1 सितंबर) को जन आशीर्वाद रैली आयोजित की गई. इस दौरान दूसरी पार्टियों के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार बड़े जनादेश के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “आज जींद में बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली थी. आज वहां अन्य पार्टियों के नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी तीसरी बार बड़े जनादेश के साथ सरकार बनाने जा रही है.
लोगों का बीजेपी पर भरोसा बढ़ा- नायब सिंह सैनी
उन्होंने कहा, ”लोगों का बीजेपी पर भरोसा बढ़ा है, आज हरियाणा में समान रूप से विकास हुआ है. कांग्रेस में क्षेत्रवाद पनपता था, भाई-भतीजावाद दिखता था लेकिन आज हरियाणा में समान रूप से विकास हो रहा है.”
सीएम ने दूसरी पार्टियों के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ” नारनौंद विधायक वरिष्ठ नेता दादा रामकुमार गौतम, बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग, उकलाना से विधायक पूर्व मंत्री अनूप धानक और अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा का भाजपा परिवार मे स्वागत करता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है माता जयंती के आशीर्वाद एवं आप सभी के सहयोग से प्रदेश में 8 अक्टूबर को भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी.
हुड्डा की संपत्ति जब्त होने पर क्या बोले CM सैनी?
सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जुड़े मामले में ED द्वारा संपत्ति जब्त करने पर कहा, “यह ED का मामला है, ED एक स्वतंत्र एजेंसी है, सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उनके समय में जो पैसा गरीबों पर खर्च होना चाहिए था, वह मुफ्त की रेवड़ी बांटने में खर्च हो गया. हमारी सरकार बिना किसी क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद के समान रूप से काम करती रही है.”
गौरतलब है कि निवार्चन आयोग ने शनिवार (31 अगस्त) को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है. अब एक अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: