राहुल गांधी
– फोटो : ANI
विस्तार
कांग्रेस चुनाव के दौरान दूसरी पार्टियों से आने वाले लोगों को टिकट देने में तवज्जो नहीं देगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के इस संदेश के बाद कई दलों के दिग्गजों ने कांग्रेस में आने से अपने पैर रोक लिए हैं। खासतौर पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) से कई वरिष्ठ नेताओं के दोबारा कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा थी।
टिकट आवंटन के बाद भाजपा में अंतर्कलह और असंतोष की लहर को देखते हुए कांग्रेस ने पहले ही एक प्रभावी रणनीति बनाई है, जिससे जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं और प्रभावी नेताओं को मौका दिया जाएगा। कांग्रेस में डीपीएपी के रियासी से वरिष्ठ नेता जुगल किशोर के आने की चर्चा थी। हालांकि, जुगल ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। इसी तरह कठुआ से सुभाष गुप्ता के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा थी।
कई अन्य डीपीएपी नेता भी कांग्रेस में आने के तैयार थे, मगर राहुल के संदेश में टिकट न देने के बाद सभी नेता रुक गए हैं। राहुल का मानना है कि पार्टी में नए चेहरों का स्वागत है, लेकिन पहले उन्हीं नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जो लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। राहुल का यह संदेश एक तरह से टिकट आवंटन के बाद पार्टी में विरोध को कम करना भी चाहता है। इसमें कम से कम नई एंट्री वाले लोगों को लेकर विरोध नहीं होगा।
दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने डाला डेरा
कांग्रेस में टिकटों को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं। प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। प्रदेशाध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला, तारा चंद सहित अन्य वरिष्ठ नेता लगातार दिल्ली के दौरे कर रहे हैं। उधर, पार्टी ने टिकटों के आवंटन से पहले युवा शक्ति की भी राय जानी है। इसमें जिन युवाओं ने टिकट का दावा किया था, उन्हें दिल्ली बुलाकर उनकी क्षमता के आधार के बारे में पूछा गया है। जम्मू से युवा कांग्रेस से उदय भानू चिब, संजीव शर्मा, रिकी डलोत्रा आदि नेता दिल्ली पहुंचे। वहीं, महिला प्रतिनिधित्व के लिए प्रदेशाध्यक्ष शमीमा रैना, भानू महाजन आदि ने भी दावा पेश किया है।
आज हो सकती है टिकटों की घोषणा
दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस की केंद्र चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। इसमें महासचिव केसी वेणुगोपाल, जम्मू-कश्मीर के प्रभारी भरत सिंह सोलंकी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के मौजूद रहने की सूचना है। बैठक में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी। प्रदेश स्तर पर पहले ही समिति उम्मीदवारों के नामों के पैनल को आगे दे चुकी है।
टिकटों के बंटवारे पर अंतर्कलह के आसार
भाजपा के बाद कांग्रेस में भी टिकटों के आवंटन के बाद भीतरी अंतर्कलह और असंतोष पैदा हो सकता है। कई वरिष्ठ नेताओं और नए चेहरों ने टिकटों की आस लगाई हुई है। युवाओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं ने टिकट के लिए दावे किए हैं। टिकटें घोषित होने के बाद दावेदार उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की ओर से विरोध हो सकता है।