पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत गुरुग्राम स्थित होटल क्राउन प्लाजा में सुबह नौ बजे से होगी। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सशक्त हरियाणा पर अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ अपना विजन भी सामने रखेंगे। वहीं, दूसरे दिन का कार्यक्रम मंगलवार को नई दिल्ली में होगा। इनमें ऑन स्पॉट पंजीकरण भी कराया जा सकता है।
आयोजन आज से…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश और हरियाणा के बहुआयामी विकास पर महामंथन अमर उजाला संवाद हरियाणा सोमवार से होने जा रहा है। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, धर्म, फिल्म व कारोबार जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत गुरुग्राम स्थित होटल क्राउन प्लाजा में सुबह नौ बजे से होगी।
इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सशक्त हरियाणा पर अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ अपना विजन भी सामने रखेंगे। वहीं, दूसरे दिन का कार्यक्रम मंगलवार को नई दिल्ली में होगा। इनमें ऑन स्पॉट पंजीकरण भी कराया जा सकता है।
- दो दिवसीय महामंथन के अलग-अलग सत्रों में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, मोटिवेशनल स्पीकर नित्यानंद चरण दास, सिस्टर शिवानी, शिक्षाविद व सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार और स्टैंडअप कॉमेडियन सुमेध शिंदे विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखेंगे।