सीसीटीवी फुटेज में टप्पेबाज बच्चियों से बात करता हुआ
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
अलीगढ़ के कस्बा अतरौली में एक टप्पेबाज बेटियों का निशाना बना रहा है। वह उन्हें रोकता है और झांसे में लेकर उनके कानों से सोने की बालियां उतरवा लेता है। पुलिस परिवारों को टहलाती रही, नाउम्मीद हुए लोगों ने खुद ही टप्पेबाज की तलाश शुरू की। दो घटना सीसीटीवी में कैद हुई हैं, इनमें टप्पेबाज एक ही व्यक्ति है। अब तक छह घटनाएं इस तरह की सामने आ चुकी है।
कस्बा अतरौली में पहली घटना अप्रैल में हुई। परिवार ने पुलिस को शिकायत दी। मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद दूसरी घटना शनिवार को हुई। दोनों ही घटनाओं में आरोपी बाद में बच्चों के हाथ में एक कागज थमाकर गया। पुलिस के सुनवाई नहीं करने पर दोनों के परिवार आपस में मिले और फिर सीसीटीवी फुटेज देखी। इस दौरान उसी स्कूल में पढ़ने वाली चार और बच्चियों के साथ इस तरह की घटना हुई है।
परिजनों का कहना है कि अभी सिर्फ जेवरात उतरवाए हैं। अगर यह आरोपी कोई अन्य गंदगी हरकत कर दे तो कौन जिम्मेदार होगा। शनिवार की घटना में पुलिस ने तहरीर तक नहीं ली। पुलिस चौकी से दो सिपाही जरूर साथ में घटनास्थल पर गए और माजरा समझकर पीड़ित को चलता कर दिया।
सीधे तौर पर इस तरह का प्रकरण संज्ञान में नहीं आया। अगर ऐसा है तो पीड़ित की पूरी सुनवाई होगी। टीम लगाकर आरोपी की गिरफ्तारी कराई जाएगी। मामले में थाना स्तर पर जिसने भी लापरवाही की है, उस पर भी जांच बैठाई जाएगी।-पलाश बंसल, एसपी देहात
केस 1
पहली घटना गत छह अप्रैल की है। मोहल्ला ऊंचा निवासी थोक परचून-किराना विक्रेता नितिन की 15 वर्ष की बेटी शहर के एक निजी कान्वेंट स्कूल की छात्रा है। घटना वाले दिन वह अपने तहेरे भाई के साथ लौट रही थी, तभी एक व्यक्ति मिला और बच्ची से माता पिता का नाम पूछा और बेटी की शादी के लिए कार्ड देने की बात कही। दोनों बच्चे उसके पीछे चलने लगे और सुनसान रास्ते पर बच्ची के कानों से बालियां उतारकर फरार हो गया।
केस 2
चंडौली हाल बरी का टोला कस्बा निवासी लोकेंद्र बीमा अभिकर्ता हैं। उनकी 12 वर्षीय बेटी भी उसी कान्वेंट स्कूल की छात्रा है। शनिवार दोपहर चार बजे करीब वह अपने परिवार के दूसरे घर से पढ़ाई कर अपने घर आ रही थी। तभी वह व्यक्ति बेटी को मिला और उसे रोका। पिता की जानकारी ली और फिर सुनसान रास्ते पर उसके कानों की बाली उतरवा ली।