सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Istock
विस्तार
लखनऊ मंडल के अलग-अलग रेल खंडों में मेगा ब्लॉक के दौरान 16 सितंबर तक बरेली होते हुए गुजरने वाली 11 ट्रेनें प्रभावित होंगी। राजधानी समेत आठ ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। अलग-अलग तारीखों में चार ट्रेनों को निरस्त व दो को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। एक ट्रेन को देरी से चलाया जाएगा।
ब्लॉक के दौरान 11 से 14 सितंबर तक 15128 दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस, 12 से 15 सितंबर तक 15128 दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस, 12 सितंबर को 22541 वाराणसी-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस और 13 सितंबर को 22542 आनंद विहार-वाराणसी गरीब रथ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है।
इन ट्रेनों का रूट बदला
10 से 13 सितंबर तक 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, 13 व 14 सितंबर को 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और 12 सितंबर को 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा। इसके अलावा आठ से 15 सितंबर तक 04498 आनंद विहार-बलिया विशेष ट्रेन, नौ से 16 सितंबर तक 04497 बलिया-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 13 सितंबर को 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस का संचालन बदले हुए रूट से किया जाएगा। परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी एवं रायबरेली स्टेशनों पर नहीं रहेगा।