बरेली के जोगी नवादा निवासी कई युवक आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में जरी का काम करते हैं। बीते दिनों में वहां आई बाढ़ में दो युवकों की डूबकर मौत हो गई।
जुनैद और अफसर के फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में अचानक आई बाढ़ में बरेली के जोगी नवादा निवासी चार जरी कारीगर डूब गए। वहां प्रशासन की ओर से लगाए गोताखोरों ने इनमें से दो युवकों को बचा लिया, लेकिन बाकी दो की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन वहां पहुंच गए। परिजन दोनों के शव लेकर बरेली आ रहे हैं।
जोगी नवादा के कई युवक वहां जिला कृष्णा जिले के विजयवाड़ा शहर की पर्पर कॉलोनी में रहकर जरी कारीगरी करते हैं। जोगी नवादा निवासी जुनैद (18) और अफसर अली (28) के साथ ही बस्ती निवासी मासूम अली और बिथरी चैनपुर थाने के उड़ला जागीर निवासी हुसैन शाह वहां एक साथ रहते थे।