जिलाधिकारी अनुज सिंह मिड डे मील का खाना चेक करते हुए
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
जिलाधिकारी ने मूंढापांडे स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और सीएचसी का निरीक्षण किया। छात्रावास में आरओ की पाइप लाइन टूटी और तार बाहर निकलने पर नाराजगी जताई। डीएम अनुज सिंह, सीडीओ सुमित कुमार यादव के साथ शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचे।
उस समय बच्चे मिड-डे-मील दाल, चावल, सब्जी और रोटी खा रहे थे। उन्होंने खाने गुणवत्ता देखने पर संतोष जताया। डीएम ने कक्षा आठ की छात्रा दीक्षा, रचना, जेबा से हिंदी और मोनिका से अंग्रेजी की पुस्तक पढ़वाया और छात्राओं को शाबाशी दी।
विद्यालय परिसर के नव निर्मित कक्षा नौ और 12 छात्रों के लिए छात्रावास का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को इसको तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। निरीक्षक के दौरान आरओ की पाइप लाइन टूटी और विद्युत तार बाहर निकला देखकर नाराजगी जताई।
मुख्य वार्डन सुधा ने विद्यालय परिसर पानी निकासी की समस्या बताई। डीएम ने ग्राम प्रधान से इसका निस्तारण के लिए कहा। इसके बाद डीएम सीएचसी मूंढापांडे का निरीक्षण करने गए। यहां स्टोर में दवाई एक्सपायरी डेट की चेक की गई।
उन्होंने डिलीवरी कक्ष के बाहर बैठे तीमारदारों से सवाल किया कि कोई सुविधा शुल्क तो नहीं लेता है। ओपीडी पंजिका देखने पर पता चला कि 231 ओपीडी पंजीकृत हुई थी। स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होने वाले मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की व्यवस्था के बारे में भी चिकित्सा अधीक्षक मोहम्मद अशरफ से जानकारी ली।
परिसर के बाहर साफ सफाई बेहतर नहीं होने पर डीएम ने बीडीओ से अभियान चलाकर स्वास्थ्य केंद्र के आसपास साफसफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। डीएम ने वार्ड, इमर्जेंसी लैब, आक्सीजन प्लांट, आशाओं का मीटिंग रजिस्टर का निरीक्षण किया। केंद्र के बाहर पानी भरने और फूल पंखुड़ियां न पाए जाने पर हैरानी जताई ।