बीना/सोनभद्र। जल नल योजना के तहत ठीकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने में क्षतिग्रस्त हुए सीसी रोड का बिना मरम्मत कार्य किए छोड़ा गया। अश्वासन के बाद भी मरम्मत कार्य नहीं हुआ। ग्राम प्रधान नें मरम्मत कराने हेतु जिलाधिकारी को दिया पत्र।
बता दें कि शनिवार को ग्राम घरसड़ी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम नारायण भारती नें जिलाधिकारी को दिए पत्र में आरोप लगाया है कि नल जल योजना के तहत कार्यरत एल & टी (लार्सन एंड ट्यूबो) कंपनी जो डिस्पोजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य अपने पेटी ठेकेदारों के द्वारा करवाई गयी है। इस दौरान जगह जगह सीसी रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और ठीकेदार द्वारा उसका कोई भी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है, जिससे गांव वालों को बरसात के मौसम में आवागमन में काफ़ी परेशानी हो रही है। ठेकेदारों को बार बार बोलने के बाद भी टाल मटोल किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी नें रोड के मरम्मत हेतु एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के महाप्रबंधक को सीएसआर से कार्य कराने जाने हेतु आदेशित किया है।