सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
बांदा जिले के अतर्रा में मिड-डे मील सहित अन्य मामलों में दोषी पाए जाने पर बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय अधरोरी में तैनात प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। शिक्षिका की शिकायत पर बीएसए ने बीईओ से मामले की जांच कराई गई थी। जांच में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की है। कस्बे के बांदा रोड स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस निवासी व महुआ ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अधरौरी कंपोजिट विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अन्य उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी।
आरोप थे कि स्कूल के प्रधानाध्यापक मिड-डे मील में गड़बड़ी कर रहे हैं। स्कूली बच्चों से टीसी के नाम पर उगाही कर रहे हैं। बीएसए अव्यक्तराम तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र व बिसंडा बीईओ की संयुक्त टीम ने जांच की। 23 अगस्त को बीएसए को जांच आख्या सौंपी गई। रिपोर्ट में सभी आरोप सही पाए गए। बीएसए इंचार्ज प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक निलंबित होने के बावजूद स्कूल में प्रतिदिन जा रहे हैं।