विजय (जोसेफ) की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (गोट) ने आखिरकार 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी। माना जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग लेगी, लेकिन ऐसा हो न सका और इसने पहले दिन लियो से भी कम कमाई की। इस फिल्म में उनके साथ मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत, प्रभुदेवा, अजमल अमीर, योगी बाबू, तृषा कृष्णन, शिवकार्तिकेयन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कैसा प्रदर्शन किया है।
Trending Videos
विजय की गिनती तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में होती है। फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। उनके प्रशंसकों के लिए गोट और भी ज्यादा खास फिल्म है, क्योंकि विजय जल्द ही पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय होने जा रहे हैं। वह अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन कर चुके हैं और अब वह पूरी तरह सियासत में ही अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।
गोट का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है। दलपति विजय के समर्थकों को तो यह फिल्म काफी पसंद आ रही है, लेकिन बाकी के दर्शकों और समीक्षकों से फिल्म को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। दक्षिण भारत में खासतौर पर तमिलनाडु में फिल्म ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अन्य जगहों पर इस फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिल सका है।
दरअसल, हिंदी फिल्में प्रदर्शित करने वाले मल्टीप्लेक्स किसी भी फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने और ओटीटी पर आने के बीच कम से कम आठ हफ्ते का समय चाहते हैं, लेकिन गोट के साथ ऐसा नहीं हो रहा है। परिणामस्वरूप फिल्म का हिंदी संस्करण देश के तीन बड़े मल्टीप्लेक्स चेन में रिलीज नहीं किया गया है, जिससे इस फिल्म के कुल कलेक्शन पर भी गहरा असर देखने को मिलने वाला है।
गोट के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो 400 करोड़ के आसपास के बजट से तैयार हुई इस फिल्म ने गुरुवार को 44 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उनकी पिछली रिलीज फिल्म लियो ने 64.8 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में 43 फीसदी से ज्यादा की गिरावट नजर आई। शुक्रवार को गोट ने 24.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म ने 25.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 95.21 करोड़ रुपये हो गई है।