जुलाना विधानसभा सीट पर भाजपा के योगेश देंगे विनेश को टक्कर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को 21 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। भाजपा ने जुलाना सीट से युवा व नया चेहरा उतारा है। जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महिला पहलवान विनेश फोगाट के सामने भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा है। कैप्टन योगेश बैरागी ने डेढ़ साल पहले राजनीति में कदम रखा था। इससे पहले वे एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन के पद पर कार्यरत थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानने वाले कैप्टन योगेश ने भाजपा में शामिल होकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की।
कैप्टन योगेश बैरागी की उम्र 35 वर्ष है और उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है। वे भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। उनके पिता नरेंद्र कुमार बैरागी बैरागी सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। मूलतः सफीदों विधानसभा क्षेत्र के पाजू कलां गांव के निवासी कैप्टन योगेश की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में मजबूत पकड़ है। खासकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ उनके करीबी संबंध हैं।
सफीदों विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी पेश करने के बावजूद भाजपा ने रामकुमार गौतम को वहां से उम्मीदवार बनाया। ऐसे में अब कैप्टन योगेश को जुलाना से चुनावी मैदान में उतारा है। यह निर्णय भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कैप्टन योगेश की पार्टी में स्थिति और प्रभाव को देखते हुए लिया गया है।
जुलाना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खासकर तब जब विनेश फोगाट जो एक प्रमुख पहलवान और राजनीति में कदम रख चुकी हैं, इस क्षेत्र में अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। भाजपा के लिए यह चुनावी मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है। और कैप्टन योगेश बैरागी की राजनीतिक यात्रा इस क्षेत्र के राजनीतिक परिदृश्य में एक नया मोड़ ला सकती है।
एयर इंडिया की नौकरी छोड़ी
डेढ़ साल पहले एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन की नौकरी छोड़कर राजनीति में मं आए योगेश बैरागी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श मानते हैं। कैप्टन योगेश कुमार धरातल पर काम करना चाहते थे। उसी समय भाजपा में शामिल हो गए। इनके पिता नरेंद्र कुमार बैरागी बैरागी सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह इस समय भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।
- नाम : कैप्टन योगेश बैरागी
- विधानसभा क्षेत्र : जुलाना
- पार्टी : भारतीय जनता पार्टी
- आयु : 35 वर्ष
- शिक्षा : स्नातक