डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान से ठीक आठ सप्ताह पहले रिपब्लिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस अब राष्ट्रपति पद की बहस में आमने-सामने हैं। इस बहस के लिए दोनों प्रतिद्वंदी मंच पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान अपना परिचय दिए जाने के बाद हैरिस और ट्रम्प ने हाथ मिलाया। इस मंच पर दोनों का इस तरह हाथ मिलाना भी खास है, क्योंकि बीते आठ सालों से राष्ट्रपति पद की बहस के मंच पर प्रतिद्वंदी आपस में हाथ न मिलाते थे, जिसे इन दोनों ने खत्म किया।
बहस के दौरान पहला, सवाल अर्थव्यवस्था और जीवन यापन की लागत से जुड़ा पूछा गया। इसका जवाब देते हुए कमला हैरिस ने अपनी मध्यवर्गीय पृष्ठभूमि और राष्ट्रपति चुने जाने पर परिवारों और छोटे व्यवसायों का समर्थन करने की अपनी योजनाओं के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने ट्रंप को भी आड़े हाथों लिया। निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह “अरबपतियों और बड़े निगमों” को कर में कटौती प्रदान करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब जो बाइडन ने सत्ता संभाली थी तो ट्रंप ने अर्थव्यवस्था को किस स्थिति में छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड के पास आपके लिए कोई योजना नहीं है।
दोनों के बीच यह बहस तकरीबन 90 मिनट तक चलेगी और इसका आयोजन फिलाडेल्फिया, पेन्सिल्वेनिया के नेशनल कॉन्स्टीट्यूशन सेंटर में हो रहा है। इस बहस का लाइव प्रसारण हो रहा है। बहस के दौरान कोई भी दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे। बहस की मध्यस्थता न्यूज एंकर डेविड मुइर कर रहे हैं। यह बहस 90 मिनट तक चलेगी और इस दौरान दो बार ब्रेक होगा। इस बहस के लिए रिपब्लिकन पार्टी से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस भी फिलाडेल्फिया पहुंच गए हैं। उनके प्रेस सचिव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी।