बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में सोमवार रात एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस पहुंची तो उसका शव फंदे से लटकता मिला।
{“_id”:”66e92f4aaa6d3f40b80c36f8″,”slug”:”man-committed-suicide-after-calling-up-112-in-bareilly-2024-09-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘मैं आत्महत्या कर रहा हूं…’: शख्स ने 112 पर कॉल कर दी जान, पुलिस पहुंची तो फंदे से लटका मिला शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजीव श्रीवास्तव का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। उसका शव सोमवार रात कमरे में फंदे से लटकता मिला। उसने आत्महत्या करने से पहले यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, फिर मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस उसे ढूंढते हुए पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी राजीव श्रीवास्तव ने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर फंदा लगाकर जान दे दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक इससे पहले सोमवार रात करीब 10 बजे उन्होंने यूपी 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी थी कि वह अपनी जान देने जा रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस कॉलोनी में पहुंची, लेकिन नंबर बंद होने से लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी। पुलिस काफी देर भटकती रही। बाद में स्थानीय लोगों से फोन नंबर की पहचान कराने के बाद पुलिस राजीव के घर तक पहुंच सकी। शव उतरवाकर सील कराया। राजीव की पत्नी और बेटी अलग रहती थीं। दंपती में आपसी विवाद था। आत्महत्या की वजह यही मानी जा रही है।
{"_id":"674426611b4f4229120443ec","slug":"bihar-news-car-hit-by-truck-in-gaya-bodyguard-and-driver-s-condition-critical-airport-bipard-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लेने जा रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बॉडीगार्ड और ड्राइवर की हालत...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio