{“_id”:”66ea5d929b327a54bf0fad75″,”slug”:”anti-social-elements-tried-to-spoil-the-atmosphere-in-bareilly-2024-09-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दूसरे समुदाय के लोगों ने ठेले हटवाए, मारपीट का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरेली में खुराफातियों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मंगलवार को जगतपुर चौकी से कुछ दूरी पर दूसरे समुदाय के युवकों ने एक व्यक्ति का ठेला हटवा दिया। चक चुंगी व एजाजनगर गौटिया में भी ठेले हटवाए गए, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने जगतपुर चौकी का घेराव किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया।
जोगी नवादा की मौर्य गली में पैदल मार्च करती पुलिस – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
बरेली में ईद मिलादुन्नबी पर अंजुमन जुलूस नहीं निकलने की कसक में अब कुछ खुराफाती शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार को शाम के वक्त कामगारों से मारपीट कर उनके ठेले हटवाए तो गुस्साए लोगों ने जगतपुर चौकी का घेराव किया। पुलिस ने लोगों को समझाकर माहौल शांत कराया। मामला दर्ज कर कुछ खुराफातियों को हिरासत में भी लिया गया है।
Trending Videos
जुलूस न निकलने की खुन्नस में सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश डालने के साथ ही लोग अपने आसपास के लोगों को भी बदली नजरों से देखने लगे हैं। मंगलवार शाम सुनील अपने घर से फास्ट फूड का ठेला लेकर निकले थे। जगतपुर चौकी से कुछ दूर पर ठेला लगाया तो मौके पर पहुंचे दूसरे समुदाय के 20-25 लड़कों ने उसे हटवा दिया। विरोध पर सुनील व उनके साथी से अभद्रता भी की। भविष्य में वहां ठेला लगाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी।
कलावा बंधा देखकर मारपीट करने का आरोप
चक चुंगी व एजाजनगर गौटिया में घूमकर लड़कों की टोली ने वहां से भी इसी तरह ठेले हटवा दिए। एजाज नगर गौटिया निवासी बाबू राठौर का आरोप है कि उनके हाथ में कलावा बंधा देखकर आरोपी उनसे मारपीट करने लगे। इससे एक समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। भीड़ जगतपुर चौकी पहुंच गई। मौके पर सीओ तृतीय देवेंद्र कुमार कई थानों की पुलिस लेकर पहुंचे और लोगों को समझाकर मामला शांत करा दिया।