Trending Videos
बुधवार को आगरा में 95.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। बीते सप्ताह की तरह लगातार चली बारिश के कारण पुराने मकान गिर पड़े। मंटोला में हाजी अंसार का मकान गिर गया तो नूरी गेट के काठ बाजार में पुरानी इमारत गिर गई। इसी तरह फुलट्टी बाजार में पुराना मकान गिर गया।
थाना बरहन की अहारन पुलिस चौकी की इमारत भी बारिश के कारण शाम को ढह गई। क्षेत्रीय निवासी रवि त्यागी और प्रवीन जैन ने बताया अहारन चौकी की इमारत 70 साल से ज्यादा पुरानी होने से जर्जर हो चुकी थी। वह चौकी पर निजी काम से आए थे। बाइक खड़ी करके जैसे ही खड़े हुए कि शाम 5:30 बजे इमारत भरभराकर गिर गई। इसमें उनकी बाइक भी दब गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन कारों और दो बाइक को क्षति पहुंची है।
नाले की दीवार ढह जाने के कारण लगातार कटान जारी है। वहीं, इस वजह से जलभराव से भी लोगों को जूझना पड़ा। टेढ़ी बगिया में तीन फीट तक पानी सड़कों पर भर गया। हर गली, मोहल्ले में लोग जलभराव के कारण परेशान रहे।