जिला अस्पताल में भर्ती मरीज
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बीमारियां भारी पड़ रही हैं। बुखार, डायरिया के साथ अस्थमा के मरीजों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिले में अलग-अलग क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में 14 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 28 मरीजों को जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। 311 मरीज एक सप्ताह में जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में पिछले तीन महीने से स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। लेकिन जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर मौसमी बीमारियां भारी पड़ रही हैं। एक सप्ताह में बीमारियों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जिला अस्पताल में ही बुखार, डायरिया, सर्दी, जुकाम और अस्थमा के 311 मरीज भर्ती कराए गए हैं।