{“_id”:”66f55e4ee104992fe00655cd”,”slug”:”big-action-in-paper-leak-case-stf-arrested-former-principal-of-bishop-johnson-school-2024-09-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई : एसटीएफ ने बिशप जॉनसन स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 27 Sep 2024 12:47 PM IST
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) परीक्षा में पेपर लीक मामले में प्रयागराज एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। पुख्ता सबूत मिलने के बाद एसटीएफ ने बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गिरफ्तार कर लिया है।
आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को बृहस्पतिवार गिरफ्तार कर लिया है। पुख्ता सबूत मिलने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी एसटीएफ कार्यालय से कई गई है। देर-शाम एसटीएफ ने न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया है।
Trending Videos
बीते 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) की परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आयोजित की थी। यह परीक्षा बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल में हुई थी। लेकिन, परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया और विभिन्न माध्यमों से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जांच एसटीएफ को दी गई। मामले में 21 मार्च को चार अभियुक्तों के साथ म्योराबाद थाना कैंट निवासी अर्पित विनित यशवंत को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी विशप जाॅनशन गर्ल्स स्कूल एंड काॅलेज का परीक्षा संबंधी कार्य देखता था। पूछताछ में पता चला था कि पारूल सोलोमन ने ही अभियुक्त अर्पित की नियुक्ति की थी और पूर्व प्रिसिंपल के सहयोग से पेपर लीक किया गया है। इसके बाद एसटीएफ ने पूर्व प्रिसिंपल को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया, सहयोग न करने पर उनकी भूमिका और भी पुख्ता हो गई। बृहस्पतिवार को एसटीएफ ने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया तभी टीम ने गिरफ्तार कर लिया।