जफर अली मजदूरी करते थे। शाम करीब पांच बजे वे घर से साइकिल लेकर बाजार में सब्जी लेने जा रहे थे। खैर रोड पर पहुंचते ही ट्रक की चपेट में आ गए। बाद में उनकी मौत हो गई।
{“_id”:”66f6d7563af01e2c7a00a4f7″,”slug”:”old-man-riding-a-bicycle-dies-after-being-hit-by-a-truck-2024-09-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh road accident: ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर, हुई मौत, चालक फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
अलीगढ़ में थाना बन्नादेवी क्षेत्र के खैर रोड पर 26 सितंबर को ट्रक की चपेट में आकर घायल हुए साइकिल सवार वृद्ध की 27 सितंबर को उपचार के दौरान मौत हो गई। वह घर से सब्जी लेने बाजार जा रहे थे। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
थाना क्षेत्र के नगला कलार निवासी 58 वर्षीय जफर अली मजदूरी करते थे। परिजनों के अनुसार 26 सितंबर की शाम करीब पांच बजे वे घर से साइकिल लेकर बाजार में सब्जी लेने जा रहे थे। खैर रोड पर पहुंचते ही ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
{"_id":"67a31037ab3a54bf3705d670","slug":"yono-upi-integration-via-paynow-to-provide-bigger-reach-for-india-bound-transactions-from-singapore-2025-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"SBI: पे नाऊ के जरिए योनो और UPI के जुड़ने से सिंगापुर व भारत के बीच लेनदेन को मिलेगी बड़ी...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio