यात्री ने एक्स पर पोस्ट किया कि दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में मुझे ऑमलेट परोसा गया। इसमें कॉकरोच निकला। मैनें और मेरे दो साल के बेटे ने आधा ऑमलेट खा लिया, तब यह नजर आया। इसे खाने से हमें फूड प्वाइजनिंग हो गई है।
{“_id”:”66f7e3ef9039931bea0f157d”,”slug”:”cockroach-found-in-passenger-s-food-on-flight-from-delhi-to-new-york-air-india-starts-investigation-2024-09-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Air India: दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में यात्री के खाने में निकला कॉकरोच, एयर इंडिया ने शुरू कराई जांच”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
एयर इंडिया का विमान (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI
नई दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री को परोसे गए खाने में कॉकरोच निकला। यात्री ने इसकी शिकायत एयरलाइन के अधिकारियों से की। इसके बाद एयर इंडिया ने खाद्य सेवा प्रदाता कंपनी के साथ जांच शुरू कर दी है।
यात्री ने एक्स पर पोस्ट किया कि दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में मुझे ऑमलेट परोसा गया। इसमें कॉकरोच निकला। मैनें और मेरे दो साल के बेटे ने आधा ऑमलेट खा लिया, तब यह नजर आया। इसे खाने से हमें फूड प्वाइजनिंग हो गई है। उन्होंने परोसे गए खाने के वीडियो और फोटो भी एयरलाइन अधिकारियों के साथ साझा किए। पोस्ट में यात्री ने एयर इंडिया, उड्यन नियामक डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू को भी टैग किया गया।
एयर इंडिया ने कहा कि नई दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट AI 101 में सामने आई घटना से हम चिंतित हैं। ऐसे मामलों के निपटारे के लिए हमने खाद्य सेवा प्रदाता से बात की है। हम भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। एयर इंडिया की ओर से कहा गया कि हम यात्री के अनुभव के बारे में चिंतित हैं। वैसे एयर इंडिया प्रतिष्ठित कैटरर्स के साथ काम करता है, जो वैश्विक स्तर पर अग्रणी एयरलाइनों को आपूर्ति करते हैं। हम मेहमानों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कई जांच करते हैं।
{"_id":"67a31037ab3a54bf3705d670","slug":"yono-upi-integration-via-paynow-to-provide-bigger-reach-for-india-bound-transactions-from-singapore-2025-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"SBI: पे नाऊ के जरिए योनो और UPI के जुड़ने से सिंगापुर व भारत के बीच लेनदेन को मिलेगी बड़ी...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio