संभल में धान काटते डीएम संभल राजेंद्र पैन्सिया
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
संभल जिले के गांव बेहटा जयसिंह में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैन्सिया ने किसानों से मुलाकात कर उसके साथ खेतों में धान की कटाई की। डीएम ने फसल उत्पादकता का निरीक्षण करते हुए किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक भी किया। डीएम ने किसान मुंशी के खेत में जाकर खुद धान की कटाई कर क्रॉप कटिंग भी देखी।
इससे आसपास माैजूद अन्य किसानों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने डीएम से कई मुद्दों को लेकर चर्चा भी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। डीएम ने बताया कि त्रिकोणीय आकृति में खेत की कटाई करके फसल उत्पादकता का औसत निकाला जाता है, जिसे शासन को भेजा जाता है।
उत्पादकता कम होने पर किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलता है, जिससे नुकसान की भरपाई हो सके। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक फसल बीमा कराने का आग्रह किया।
शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें अधिकारी
इससे पहले डीएम पैंसिया ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत सुनने के बाद अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस आयोजन में 85 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से आठ शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
डीएम के साथ पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए एसपी कृष्ण कुमार उपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों को शासन की मंशानुसार प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। प्रयास रहे कि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। वहीं एसपी कृष्ण कुमार ने कहा थाने में आने वाली हर छोटी-बड़ी शिकायत को गंभीरता से लिया जाए। तहसील दिवस में सर्वाधिक 25 शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित रहीं।
नगर पालिका के वार्ड 15 की सभासद विमलेश यादव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कहा कि उनके वार्ड में पालिका की सीमा तक नाला निर्माण किया गया है, जबकि ग्राम पंचायत असालतपुर जारई से अरिल नदी तक नाला निर्माण नहीं हुआ है। इससे इंदिरा काॅलोनी में जलभराव की समस्या रहती है। नाला निर्माण कराकर समस्या से निजात दिलाई जाए। इस दौरान एसडीएम नीतू रानी, सीओ दीपक तिवारी समेत आदि रहे।