आईपीओ
– फोटो : एएनआई
विस्तार
सब कुछ ठीक रहा तो हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ अगले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसकी कीमत 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर के बीच होगी। सूत्रों के अनुसार इस आईपीओ के लिए वाहन निर्माता कंपनी का मूल्यांकन 1.6 लाख करोड़ रुपये आंका गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में आईपीओ की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 25,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 14 अक्टूबर को बड़े संस्थागत निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 15 से 17 अक्तूबर के बीच खुदरा और अन्य श्रेणियों के निवेशकों से भी से बोलियां आमंत्रित की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, मूल्य बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 19 अरब डॉलर (1.6 लाख करोड़ रुपये) होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी के शेयरों की इक्विटी मार्केट में 22 अक्तूबर को लिस्टिंग होगी। हालांकि, इस मसले पर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
भारतीय बाजार में आईपीओ के साथ हुंडई पिछले दो दशकों में बाजार में लिस्ट होने वाली देश की पहली कार निर्माता कंपनी बन जाएगी। इससे पहले 2003 में मारुति सुजुकी का आईपीओ आया था। हुंडई ने खुद को सार्वजनिक करने का फैसला ऐसे समय पर किया है जब भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहे हैं। हुंडई आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं करेगी। हुंडई इंडिया की दक्षिण कोरियाई पैतृक कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई में 17.5% हिस्सेदारी खुदरा और अन्य निवेशकों को आईपीओ के जरिए बेचेगी।