इस्राइल में रहने वाले भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वह अपने मित्र देशों रूस, ईरान और इस्राइल से बात करके इस युद्ध को खत्म कराएं।
{“_id”:”6705e78cb59f340064004083″,”slug”:”indians-in-israel-hopes-pm-modi-can-ressolve-west-asia-conflict-hamas-war-2024-10-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Israel: ‘पीएम मोदी पश्चिम एशिया में शांति ला सकते हैं’, इस्राइल में रहने वाले भारतीयों ने जताई उम्मीद”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
पीएम मोदी
– फोटो : ANI
पश्चिम एशिया में संघर्ष को एक साल बीत चुका है और इस संघर्ष के चलते क्षेत्र में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अधिकतर लोग अब चाहते हैं कि इस संघर्ष का अंत होना चाहिए ताकि लोग अपने सामान्य जीवन की तरफ लौट सकें। इस्राइल में रहने वाले भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वह अपने मित्र देशों रूस, ईरान और इस्राइल से बात करके इस युद्ध को खत्म कराएं।
इस्राइल में रहने वाले भारतीय समुदाय को पीएम मोदी से उम्मीद
इस्राइल में रहने वाली भारतीय रीना विनोद पुष्कर्णा का कहना है कि ‘अगर कोई इन हालात को खत्म कर सकता है तो वो मोदी जी ही हैं’। रीना ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मदद करेंगे। पीएम मोदी की निर्णय लेने की क्षमता बदलाव ला सकती है। रीना पुष्कर्णा इस्राइल में लंबे समय से रह रही हैं और वहां होटल इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। रीना पुष्कर्णा के इस्राइल में रेस्तरां हैं। उन्होंने कहा कि ‘जब कोई कहता है कि भारत, इस्राइल का समर्थन कर रहा है तो मेरा मानना है कि भारत, इस्राइल का नैतिक तौर पर समर्थन कर रहा है, जैसे कि बाकी दुनिया कर रही है। मुझे लगता है कि मोदी जी आगे आएंगे और शांति लाएंगे।’
सोनभद्र/सिंगरौली। लघाडोल के गोपद में पिकनिक मनाने गए एनसीएल कंपनी के 3 डॉ समेत 5 लोगों का परिवार हादसे का...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio