06:44 PM, 13-Oct-2024
IND W vs AUS W Live: ग्रुप ए की अंक तालिका का हाल
भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराया जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसकी सबसे बड़ी जीत है। इससे भारत का रनरेट भी नेगेटिव से पॉजीटिव हो गया और अंतिम चार में पहुंचने की संभावना भी प्रबल हुई। इस जीत से भारत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। भारत के चार अंक है और उसे नॉकआउट में प्रवेश के लिए जीत की जरूरत है क्योंकि न्यूजीलैंड को अभी एक मैच और खेलना है और वह छह अंक लेकर अंतिम चार में पहुंच सकता है। ऐसे में बात नेट रनरेट पर जाएगी। भारत का नेट रनरेट इस समय प्लस 0.567 है जबकि न्यूजीलैंड का +0.282 है। पाकिस्तान के तीन मैचों में दो अंक हैं। अगर वे आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा देते हैं और भारत ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो सभी टीमों के चार चार अंक होंगे और तब भी नेट रनरेट पर बात आएगी। इसलिए भारतीय टीम को न सिर्फ जीतना है बल्कि बड़े अंतर से भी जीतना है।
06:43 PM, 13-Oct-2024
IND W vs AUS W Live: हीली और टायला हुई थीं चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में छह अंक है और उसका नेट रनरेट प्लस 2.786 है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया है जबकि बाकी स्थान के लिए भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दौड़ में है। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान को हराया, लेकिन कप्तान एलिसा हीली फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लगा बैठी और तेज गेंदबाज टायला व्लाएमिंक के कंधे की हड्डी खिसक गई। रविवार के मुकाबले में उनका खेल पाना मुश्किल है। हीली अगर नहीं खेलती हैं तो ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज तलाशना होगा। बेथ मूनी विकेटकीपिंग कर सकती हैं, जबकि उपकप्तान ताहलिया मैकग्रा को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
06:42 PM, 13-Oct-2024
IND W vs AUS W Live: सेमीफाइनल के लिए लगाना होगा जोर
भारतीय महिला टीम का टी20 विश्व कप में रविवार को सामना कई बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो की तरह होगा जिसमें उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन उसने अगले दो मैच जीते जिससे नॉकआउट दौर में पहुंचने की संभावना प्रबल कर ली थी। हालांकि, भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है, लेकिन एलिस हीली की अगुआई वाली टीम चोट से जूझ रही है जिसका भारतीय टीम फायदा उठा सकती है।
06:35 PM, 13-Oct-2024
IND W vs AUS W Live: भारत के सामने आज होगी ऑस्ट्रेलिया की कठिन चुनौती, सेमीफाइनल के लिए लगाना होगा जोर
Live Cricket Score, India W vs Australia W (IND W vs AUS W) T20 World Cup 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत का ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जोर लगाएगी।