Garuda Purana: गरुड़ पुराण में मृत्यु को लेकर कुछ संकेतों के बारे में बताया गया है. इन संकेतों के आधार पर किसी भी व्यक्ति को अपनी मृत्यु का आभास हो सकता है. आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में.
गरुड़ पुराण के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को आंखो से नाक के आगे का हिस्सा न दिखाई दे, तो इसका मतलब मृत्यु निकट है.
अगर किसी व्यक्ति को दिया बुझने के बाद किसी भी तरह की गंध न आए तो, इसका मतलब व्यक्ति की आयु कुछ ही दिन ही शेष है.
गरुड़ पुराण के मुताबिक दोनों कानों में उंगली डालने के बाद व्यक्ति को किसी भी तरह की ध्वनि न सुनाई दे तो इसका मतलब उसकी मृत्यु करीब है.
गरुड़ पुराण के अनुसार व्यक्ति को जब तेल या परछाई में अपना साया न नज़र आए, तो इसका मतलब व्यक्ति की मृत्यु 1 महीने के भीतर हो सकती है.
अगर आपके घर से निकालते ही कोई कुत्ता आपके पीछे पड़ जाए और ऐसा लगातार 4 दिन हो तो समझ जाए कि आपकी मृत्यु करीब है.
गरुड़ पुराण के मुताबिक मौत से पहले व्यक्ति की सांस उल्टी चलने लगती है, जिसका मतलब कि मौत के देवता यम उसके पास आ रहे हैं.
Published at : 17 Oct 2024 05:45 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज