भारत की महिला क्रिकेट टीम में प्रयागराज की प्रिया मिश्रा का चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता जताई है। प्रिया मिश्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में चार विकेट लिया था। इसके पहले उन्होंने वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था।
{“_id”:”67120531177bbfd3f10a9ee4″,”slug”:”meja-priya-mishra-selected-in-indian-team-after-ipl-atmosphere-of-happiness-in-the-village-2024-10-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Team India : आईपीएल के बाद इंडिया टीम में मेजा की प्रिया मिश्रा का चयन, गांव में खुशी का माहौल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रिया मिश्रा, क्रिकेटर।
– फोटो : अमर उजाला।
मेजा के मदरा मुकुंदपुर गांव के संदीप मिश्रा की बेटी प्रिया मिश्रा का आईपीएल के बाद अब इंडिया टीम क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। प्रिया मिश्रा का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। इंडिया टीम में प्रिया का चयन होने से गांव में खुशी का माहौल है।
भारत की महिला क्रिकेट टीम में प्रयागराज की प्रिया मिश्रा का चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता जताई है। प्रिया मिश्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में चार विकेट लिया था। इसके पहले उन्होंने वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था।
हालांकि, वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से हार गई थी। 20 साल की प्रिया मिश्रा ने परिवार के साथ दिल्ली के करोल बाग में रहती हैं। उनके माता-पिता प्रयागराज में मेजा तहसील के मदरा मुकुंदपुर की रहने वाले हैं। वीमेंस प्रीमियर लीग में भी प्रिया ने हिस्सा लिया था। वह गुजरात जायंट्स का प्रतिनिधित्व करती हैं। प्रिया मिश्रा के पिता संदीप मिश्रा मेट्रो रेलवे में इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत हैं।
12:18 PM, 25-Nov-2024 IPL Auction Live: वेंकटेश ने चौंकाया पंत और श्रेयस के अलावा पहले दिन वेंकटेश अय्यर पर भी...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio