याह्या सिनवार
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
इस्राइल ने गाजा में अपने सबसे बड़े दुश्मन याह्या सिनवार को मार गिराया है। इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक सटीक हमले में हमास के तीन लड़ाकों को ढेर कर दिया, जिनमें से एक याह्या सिनवार भी था। न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को हमास के शीर्ष राजनीतिक अधिकारी ने याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी।
सिनवार ही था जिसने इस्राइल में 7 अक्तूबर 2023 के घातक हमले का नेतृत्व किया था, जिसमें करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी और करीब 250 लोग बंधक बना लिए गए थे। इसी हमले के बाद इस्राइल सिनवार की तलाश कर रहा था और अब उसने सिनवार को मार कर ‘मिशन के सफलता’ का एलान कर दिया है।
इसी साल जुलाई के आखिर में हमास के तत्कालीन प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या कर दी गई थी। करीब ढाई महीने के अंदर इस्राइल ने हमास के नए प्रमुख सिनवार को भी मार गिराया है। जहां शीर्ष वैश्विक नेताओं ने यह उम्मीदें जताई है कि सिनवार की मौत से युद्ध का अंत जल्द हो जाएगा, वहीं इस्राइल ने कहा है कि यह गाजा में युद्ध का अंत नहीं है, बल्कि अंत की शुरुआत है।
आइये जानते हैं कि आखिर इस्राइल ने गाजा में इस्राइल ने याह्या सिनवार को कैसे ढूंढा और मार डाला? सिनवार कौन था? प्रमुख नेता की मौत के बाद हमास का क्या होगा? इस्राइल ने क्या कहा है?