लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के महानगर, कानपर रोड एवं गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पसों में सीएमएस ड्राइवरों के लिए सुरक्षा एवं डिजिटल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य सीएमएस ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही विभिन्न लाभप्रद सरकारी सुविधाओं की जानकारी प्रदान कर वित्तीय रूप से सशक्त बनाना था। यह जानकारी सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि तीनों कैम्पसों में आयोजित कार्यशालाओं में बड़ी संख्या में सीएमएस ड्राइवरों ने प्रतिभाग कर यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों व दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की, साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी औपचारिक प्रक्रिया को समझा एवं अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया। इन कार्यशालाओं में महिन्द्रा फाइनेन्स से जुड़े वित्त विशेषज्ञों एवं एन.आई.आई.टी. के प्रशिक्षकों ने सीएमएस ड्राइवरों का मार्गदर्शन किया।
श्री खन्ना ने बताया कि इन तीनों कार्यशालाओं में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। जहाँ एक ओर, सड़क सुरक्षा के संदर्भ में नवीनतम ट्रैफिक नियम, सुरक्षित ड्राइविंग तकनीक, गति सीमा का पालन करना, ओवरटेकिंग, सीट बेल्ट का महत्व, नो पार्किंग जोन आदि विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई तो वहीं दूसरी ओर, सरकारी योजनाओं के संदर्भ में अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, ई-श्रम कार्ड, पीएम आरोग्य योजना, बचत एवं बजट, डिजी लॉकर आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यशाला में ड्राइवरों का बच्चों के प्रति व्यवहार, गाड़ी के मेन्टीनेन्स की महत्ता, फर्स्ट एड बाक्स की उपलब्धता, छोटे बच्चों एवं बालिकाओं को गाड़ी में चढ़ाने व उतारने की सावधानियाँ, ड्राइविंग के समय मोबाइल के इस्तेमाल जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा हुई, साथ ही ड्राइवरों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। सीएमएस के ट्रान्सपोर्ट विभाग की हेड श्रीमती शुचि गुप्ता ने इन कार्यशालाओं में सम्पन्न हुई चर्चा-परिचर्चा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सीएमएस अपने छात्रों की सुरक्षा हेतु सदैव जागरूक व सचेत है। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला सभी ड्राइवरों के के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई है।
श्री खन्ना ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा व सुविधा सीएमएस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सीएमएस में समय-समय पर छात्रों की सुरक्षा, सुविधा, स्वास्थ्य व शिक्षा से सम्बन्धित कार्यशालायें आयोजित की जाती हैं।