अनपरा /सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 मालवीय नगर मोहल्ला कहुआनाला स्थित अर्जुन छठ घाट पर आगामी छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए घाट के सुंदरीकरण को लेकर साफ-सफाई, पथ प्रकाश, सजावट, अस्थाई रुप से छाया, चेंजिंग रुम, पेंटिंग, मरम्मत सहित अन्य आवश्यक कार्य हेतु निविदा के माध्यम से कार्य कराने को लेकर तकरीबन 2,67,298 रुपये की लागत से टेंडर हुआ। जिसका कार्य भी प्रारंभ हुआ है। लेकिन कहुआनाला छठ घाट पर देखने पर नजारा कुछ और ही मिला। घाट पर कार्य कर रहे कर्मचारी से जब पत्रकारों द्वारा पूछा गया तो पता चला कि सभी कार्य करने वाले अनपरा नगर पंचायत का सफाई कर्मचारी हैं। उसे वार्ड नंबर 14 के सभासद ने घाट पर कार्य करने के लिए बोला है। जबकि नियमानुसार अर्जुन छठ घाट पर निविदा प्राप्त किये ठेकेदार के मजदूरों द्वारा कार्य किया जाना है। नपं के सफाईकर्मियों ने बताया कि दो दिनों से घाट पर दर्जनभर से ज्यादा नगर के निजी सफाईकर्मियों द्वारा कार्य सभासद पंकज मौर्या के कहने पर किया जा रहा है।
इस पूरे मामले में सभासद से सेलफोन के जरिये बात किया गया तो उन्होंने कहा कि घंटे दो घंटे से कार्य कर रहे हैं। इस पूरे मामले में टाल मटोल करते नजर आए। इससे साफतौर जाहिर होता हैं कि कही न कही ठीकेदार व सभासद की मिलीभगत से इस छठ घाट पर नपं के कर्मियों द्वारा कार्य कराकर सरकारी धनों का बंदरबांट किया जा रहा हैं। सबसे बड़ा सवाल हैं कि अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा और नगर पंचायत अध्यक्ष के अनुमति बगैर कैसे सफाईकर्मियों से वहां ठेकेदार ने कार्य करा रहा हैं। आखिर किसके इशारे पर कार्य हुआ। सवाल यह भी है कि अगर नगर प्रशासन व प्रतिनिधि के अनुमति के बगैर कार्य कराया गया तो नपं कर्मचारियों से कराये गये कार्य का भुगतना कौन करेगा। नगरवासियों का कहना है कि नगर के वार्ड में गंदगी की भरमार है और सफाईकर्मियों से अन्य स्थान पर कार्य कराकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा से फोन पर मामले को लेकर पुछा गया तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में नहीं हैं। अभी आया है जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। अर्जुन छठ घाट पर नगर के सफाईकर्मियों द्वारा कार्य कराने के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। बीना अनुमति ही कार्य किसी ने कराया तो जांच कर उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। वहीं पत्रकारों को देखकर नगर के सफाईकर्मी, सभासद व समिति के लोग मौके से भागते नजर आए।