दुद्धी/सोनभद्र। शनिवार को कोतवाली दुद्धी में शांति समिति की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शांति समिति की बैठक में आगामी त्यौहार छठ पूजा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से सड़क की सफाई, बिजली की आपूर्ति सही रखने तथा सड़क पर बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर, तालाब साफ सफाई, तालाब में नाव और गोताखोर की व्यवस्था करने की बात कही गई है। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने कहा कि मनचलों पर रहेगी पुलिस की नजर। मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि इस तरीके के तत्व को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। बच्चियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी बर्दास्त नहीं की जाएगी। महिला पुलिस व दारोगा सादे कपड़े में घूमते नजर आएंगे ताकि अवांछनीय तत्वों के मनसूबे सफल ना होने पाए। आगे कहा कि पूरे क्षेत्र में छठ पूजा घाटों पर पुलिस प्रशासन के पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेंगे। जो स्थिति पर कड़ी निगाह रखेंगे। तालाब रोड पर अतिक्रमण को देखते हुए स्थाई निदान करने की बात कही गई है व खाली पड़े स्टेट / सरकारी जमीन पर बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर काफी गंभीरता से चर्चा की गई है। ईओ, तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक की संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कस्बा प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षी ओमप्रकाश यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, पूर्व अध्यक्ष जेबीएस कन्हैया लाल अग्रहरि, जेबीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल, अध्यक्ष रामलीला कमेटी जितेंद्र जितेंद्र श्रीवास्तव, कमल कानू, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल, प्रेम नारायण मोनू, बृजेश कुमार, निरंजन जायसवाल, प्रधान सुरेश, सुभाष कुमार, प्रकाश भारती कई लोग उपस्थित रहे। बताते चले कि त्यौहार के दौरान नगर में व छठ घाटों पर साफ सफाई रूपरेखा जानने के लिए जब प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह द्वारा सरकारी फोन से ईओ दुद्धी को कई बार फोन लगाया गया लेकिन ईओ ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा, हालांकि कुछ देर बाद एक व्यक्ति के नंबर से संपर्क साधने पर बात हो गई |