{“_id”:”6728b9513c5d913a220604cf”,”slug”:”robbery-gajraula-incident-with-petrol-pump-cashier-and-guard-they-were-going-deposit-five-lakhs-bank-2024-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गजराैला में सरआम लूट: पेट्रोल पंप के कैशियर व गार्ड के साथ वारदात, बैंक में साढ़े पांच लाख जमा करने जा रहे थे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गजराैला पुलिस मामले की जांच करती हुई
– फोटो : संवाद
गजरौला के भानपुर फाटक के पास सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कैशियर व सुरक्षा गार्ड से पांच लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। घटना दोपहर तीन बजे की है। दोनों बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। बदमाशों ने कैशियर पर नुकीले हथियार से वार किया और रुपयों से भरा बैग लूट लिया।
इसी बीच सुरक्षा गार्ड ने बदमाशों पर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि इससे एक बदमाश को गोली लगी, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गए। कैशियर जबर सिंह गांव दरियापुर बुजुर्ग तो सुरक्षा गार्ड सोमपाल सिंह धनौरा क्षेत्र के गांव मूंदरा के रहने वाले हैं।
दोनों हाईवे पर स्थिति भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
{"_id":"672b29116f24902de303f7c7","slug":"chhath-puja-2024-date-time-third-day-07-november-know-puja-vidhi-ans-muhurat-of-sandhya-and-usha-arghya-2024-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhath Puja 2024: महापर्व छठ का तीसरा दिन आज, जानिए पूजा विधि और संध्या अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}} छठ पर्व...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio