कन्नौज जिले के तालग्राम में सड़क हादसा हुआ। दुर्घटना में बसपा नेता की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहारम मच गया।
{“_id”:”672a3c7854f7eba5320ffc7f”,”slug”:”kannauj-accident-bike-rams-into-parked-trolley-from-behind-bsp-leader-dies-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kannauj Accident: खड़ी ट्राॅली में पीछे से घुसी बाइक, बसपा नेता की मौत, मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
अंधेरे में सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राॅली में एक बाइक पीछे से घुस गई। हादसे में बसपा नेता की मौत हो गई। वह हेलमेट नहीं लगाए थे। तालग्राम क्षेत्र के भोजापुर गांव निवासी कंचन लाल जाटव (58) बसपा के पूर्व कोषाध्यक्ष थे। परिजनों ने बताया कि कंचनलाल खेती करते थे। सोमवार को कंचन लाल का बेटा प्रताप और पत्नी सुदामा गांव के एक किसान की ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर ईशन नदी के खिरिया घाट पुल के पास से पुआल लेने गए थे।
इसके बाद कंचन लाल भी बाइक से वहां पर पहुंच गए। पुआल लेकर बेटा और पत्नी ट्रैक्टर-ट्राॅली से घर आ रहे थे। कपूरापुर और भोजापुर गांव के बीच रात साढ़े नौ बजे ट्रैक्टर-ट्राॅली से पुआल खड्ड में पलट गया। मां-बेटा सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राॅली खड़ी कर पुआल भर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे कंचनलाल की बाइक ट्रॉली में घुस गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें सीएचसी ले गए, जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, सुरक्षा कैबिनेट (नेतन्याहू सरकार के तहत देश की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था) ने कथित...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio