Chhath Puja 2024: छठ पूजा को लेकर काशी में रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। इस दौरान गोदौलिया-मैदागिन मार्ग नो व्हीकल जोन में रहेगा।
{“_id”:”672c418f71b751a86805b479″,”slug”:”chhath-puja-2024-route-diversion-in-varanasi-godaulia-maidagin-road-no-vehicle-zone-2024-11-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”छठ पर रूट डायवर्जन: आज दोपहर 12 बजे के बाद घाटों की ओर नहीं जाएंगे वाहन, गोदौलिया-मैदागिन मार्ग नो व्हीकल जोन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Varanasi route diversion
– फोटो : अमर उजाला
छठ पूजा पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन किया है। मैदागिन-गोदौलिया मार्ग नो व्हीकल जोन होगा। बृहस्पतिवार की दोपहर 12 बजे के बाद से पूजा समाप्ति तक और शुक्रवार की सुबह तीन बजे से पूजा समाप्ति तक रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान गंगा घाटों की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के नो इंट्री में छूट का समय रात 11 बजे से भोर में 2 बजे तक मान्य होगा। भोर में दो बजे के बाद भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार ने बताया कि रामापुरा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
छठ पूजा से संबंधित वाहनों की पार्किंग मजदा और सनातन धर्म इंटर कॉलेज में होगी। बेनिया तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को बेनिया पियरी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। छठ पूजा से संबंधित वाहनों को बेनिया बाग मैदान में पार्क किया जाएगा।
{"_id":"672c640561ac3c95640c3acc","slug":"compromise-cant-lead-to-cancellation-of-harassment-case-supreme-court-latest-news-update-2024-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Supreme Court: 'यौन उत्पीड़न के मामले को समझौते के जरिए रद्द नहीं किया जा सकता', सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला","category":{"title":"India...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio