उजाला सिग्नस और श्रम मंत्रालय के बीच हुआ एमओयू।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और उजाला सिग्नस समूह के बीच गुरुवार को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में रोजगार को लेकर एमओयू हुआ। एमओयू पर केंद्रीय मंत्री डाॅ. मनसुख मांडविया और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डाॅ. मनसुख मांडविया ने कहा कि उजाला सिग्नस और नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (NCS) मिलकर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि उजाला सिग्नस ऐसा पहला स्वास्थ्य सेवा समूह है, जो सीधे एनसीएस से जुड़ रहा है और यह एनसीएस पर स्वास्थ्य सेवा रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि उजाला सिग्नस के साथ सरकार की साझेदारी स्वास्थ्य सेवा में पहुंच का विस्तार करेगी। इससे भारत के युवाओं को अच्छी नौकरी खोजने और इस क्षेत्र में आशाजनक करियर बनाने में मदद मिलेगी। यह सहयोग भारत में रोजगार के एक मजबूत परिदृश्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।
आज नेशनल करियर सर्विस और सिग्नस मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बीच MoU हस्ताक्षर का साक्षी बना।
मैं देश के युवाओं से आग्रह करता हूँ कि @NCSIndia पोर्टल पर अवश्य जाएं, जहाँ 35 लाख से अधिक कंपनियाँ आपको अवसर देने के लिए तत्पर हैं।https://t.co/zn04INiR5y pic.twitter.com/0DHPONhiwy
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) November 7, 2024
उजाला सिग्नस समूह की ओर से डॉक्टर शुचिन बजाज ने कहा कि उजाला सिग्नस समूह सभी तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के अपने संकल्प को लेकर प्रतिबद्ध है। हम अगले तीन सालों में अपने क्षेत्र में 10 हजार नई नौकरियां उपलब्ध करवाने का प्रयत्न कर रहे हैं।
एनसीएस बना महत्वपूर्ण मंच: मांडविया
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि नेशनल करियर सर्विस पोर्टल नौकरी चाहने वालों और नौकरी देने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। 35 लाख से अधिक कंपनियां इससे जुड़ी हैं। विदेश में नौकरी देने वाली 500 एजेंसियां भी पोर्टल से जुड़ी हैं। इससे 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। हाल ही में अमेजन और टीएमआई जैसी कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। आने वाले दिनों में 11 से अधिक बड़ी कंपनियों ने एमओयू करने पर सहमति जताई है। इससे 25 लाख से अधिक नौकरियां सृजित होंगी। पोर्टल के जरिये एक ही खिड़की से नौकरी चाहने वालों को सारी जानकारी मिल जाएगी और प्रतिष्ठान को विज्ञापन देने के लिए अलग-अलग जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा।