डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हरगांव सीएचसी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। उनका वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। अधीक्षक सहित कर्मियों को वहां से हटाकर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
{“_id”:”672e0bc0b4d948168f0cd6a5″,”slug”:”deputy-cm-brajesh-pathak-taken-action-against-hargaon-chc-workers-sought-explanation-and-holding-their-salary-2024-11-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: एक्शन में डिप्टी सीएम, सीएचसी कर्मियों पर गिराई गाज; वेतन रोका… जवाब किया तलब, मुकदमा भी होगा दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
– फोटो : अमर उजाला
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी संजीदा नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने सीतापुर के हरगांव सीएचसी के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। सीएचसी कर्मियों का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही इनको वहां से हटा दिया गया है। इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा।
मामला सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हरगांव के ओटी कक्ष का है। यहां एक महिला का नसबंदी से संबंधित वीडियो सामने आया। इसका डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- UP By-Election: पोस्टर-वार में कूदी कांग्रेस, लिखा- ‘…हम इंडिया गठबंधन के सिपाही मोहब्बत की दुकान खोलेंगे’
{"_id":"674426611b4f4229120443ec","slug":"bihar-news-car-hit-by-truck-in-gaya-bodyguard-and-driver-s-condition-critical-airport-bipard-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लेने जा रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बॉडीगार्ड और ड्राइवर की हालत...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio