10 नवंबर को अलीगढ़ शहर में चार मरीज डेंगू के मिले हैं। इनमें एक 18 साल का युवक है। शहर के प्रतिभा कालोनी, शाहजमाल, सारसौल और गुड़िया बाग में डेंगू मरीज मिले हैं।
{“_id”:”6730f75b230692e839029aac”,”slug”:”dengue-four-patient-found-in-aligarh-2024-11-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: नहीं थम रहा डेंगू का डंक, चार और मरीज मिले, कुल 173 हुई मरीजों की संख्या, घरों पर चल रहा उपचार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डेंगू
– फोटो : अमर उजाला
अलीगढ़ जिले में डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 10 नवंबर को डेंगू के चार और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 173 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच दवा का छिड़काव कराया है।
सीएमओ नीरज त्यागी ने बताया कि 10 नवंबर को अलीगढ़ शहर में चार मरीज डेंगू के मिले हैं। इनमें एक 18 साल का युवक है। शहर के प्रतिभा कालोनी, शाहजमाल, सारसौल और गुड़िया बाग में डेंगू मरीज मिले हैं। शहर के इन क्षेत्रों में आए दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। जिन इलाकों में मरीज मिले हैं वहां के नालियों में छिड़काव और फॉगिंग कराई गई। साथ ही आसपास के घरों से जानकारी लेकर उन्हें डेंगू से जागरूक किया। उन्हें मच्छर जनित रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी। टीम ने घरों में फोकल स्प्रे, नालियों में एंटी लार्वा कीटनाशक छिड़काव कराया।
{"_id":"674426611b4f4229120443ec","slug":"bihar-news-car-hit-by-truck-in-gaya-bodyguard-and-driver-s-condition-critical-airport-bipard-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लेने जा रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बॉडीगार्ड और ड्राइवर की हालत...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio