पूर्वांचल की प्रमुख खबरें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिलरियागंज क्षेत्र में पांच अस्पतालों को सीज किया जबकि दो को नोटिस जारी किया। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों ने पांच अस्पताल, जांच केंद्र व पैथोलॉजी सेंटरों को सील किया।
बिलरियागंज में पूर्वांचल डिजिटल एक्सरे पैथोलॉजी सेंटर, मुकर्रम हॉस्पिटल शहाबुद्दीनपुर बिलरियागंज, शांति नर्सिंग होम भीमबर रोड बघैला, अक्सा असरा मैटरनिटी क्लिनिक हसनपुर बाग रोड बिलरियागंज, श्री साईं नाथ चाइल्ड केयर महाराजगंज रोड बिलरियागंज, सक्षम महिला क्लिनिक बघैला आरा मशीन के सामने रौनापार रोड पर कार्रवाई की गाज गिरी। दो अन्य केंद्रों को नोटिस दिया है। इसके अलावा अन्य केंद्रों पर भी जांच की गई है। सीएमओ ने बताया कि कार्रवाई शासन के निर्देश के क्रम में की जा रही है। यह आगे भी जारी रहेगी।
मऊ : मंत्री के ओएसडी ने सुनीं शिकायतें
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के ओएसडी आरसी शर्मा ने शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत चिरैयाकोट कार्यालय पर नगर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं। इस दौरान19 शिकायतें आईं। शिकायत में लापरवाही मिलने पर अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया। बिजली से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के ओएसडी ने बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं।